
मेलबर्न : आस्ट्रेलिया में एक मुस्लिम महिला को उस वक्त कथित तौर पर बीयर की बोतल से पीटा गया और उसके हिजाब को फाड़ दिया जब एक व्यक्ति ने उसे ‘मेरी क्रिसमस’ कहा, लेकिन उसने ‘हैपी हॉलीडे’ बोलकर जवाब दिया। घटना पर्थ शहर के बीलियर विलेज शापिंग काम्पलेक्स की है। यहां एक व्यक्ति के साथ झगड़ा होने के बाद महिला को कथित तौर पर पीटा गया।
इस महिला ने ‘डब्ल्यू ए टुडे’ अखबार से कहा कि वह सुपरमार्केट में टहल रही थी उसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे ‘मेरी क्रिसमस’ बोला। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई है। उसने कहा, ‘‘मैं पीछे घूमी और कहा कि ‘हैपी हॉलीडे’।’’ इस पर उस व्यक्ति ने महिला को अपशब्द कहे और बीयर की बोतल से कंधे एवं गर्दन पर वार कर दिया। इस दौरान उसका हिजाब नीचे आ गया जिसे उस व्यक्ति ने फाड़कर वहीं फैंक दिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website