
पाकिस्तान की सरकार ने तोशाखाना तोहफों को लेकर फर्जी और जाली रसीद तैयार करने और जमा करने के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और करीबी सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाज़ी का मामला दर्ज किया है। ‘जियो न्यूज़’ ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख 70 वर्षीय खान, बुशरा बीबी, पूर्व जवाबदेही मंत्री शहज़ाद अकबर, जुल्फी बुखारी, फराह गोगी (बुशरा बीबी की करीबी सहयोगी) तथा अन्य के खिलाफ ‘अवैध लाभ’ हासिल करने तथा धोखाधड़ी के लिए एक-दूसरे की मदद करने, मिलीभगत और साजिश रचने समेत अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
तोशाखाना कैबिनेट प्रभाग के प्रशासनिक नियंत्रण वाला विभाग है जहां अन्य देशों की सरकार और राष्ट्र प्रमुखों की ओर से पाकिस्तानी शासकों, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है। खबर में कहा गया है कि आरोपियों ने घड़ी और कफ़लिंक जैसे तोशाखाना तोहफों के संबंध में न सिर्फ फर्जी और जाली रसीद तैयार कीं, बल्कि उन्हें असली बताकर प्रस्तुत किया जिसे लेकर स्वतंत्र सत्यापन किया गया और इससे साबित हुआ है कि ये रसीद फर्जी और जाली हैं।
सऊदी प्रिंस की घड़ी की फर्जी रसीद – आरोप है कि पीटीआई प्रमुख और उनके सहयोगियों ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री को उपहार में दी गई दुर्लभ ‘ग्रेफ’ कलाई घड़ी समेत अन्य तोहफों की फर्जी रसीद जमा कीं। पिछले साल सितंबर में इमरान खान ने पुष्टि की थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहने के दौरान उन्हें मिले कम से कम चार उपहारों को बेच दिया था। दुबई में रहने वाले कारोबारी उमर फारूक ज़हूर ने टीवी पर एक कीमती घड़ी को दिखाया था तथा कहा था कि उन्होंने यह घड़ी फराह गोगी से 20 लाख अमेरिकी डॉलर में खरीदी है।
आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज – दूसरी ओर इमरान खान पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की हत्या के मामले में आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वकील अब्दुल रज्जाक शर की मंगलवार को बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी जब वह हाईकोर्ट जा रहे थे। शर के बेटे सिराज अहमद ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उनके पिता की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान के इशारे पर हत्या की गई।
Home / News / इमरान खान और बुशरा बीबी ने तैयार कीं विदेशों से मिले तोहफों की फर्जी रसीदें! दोनों के खिलाफ जालसाज़ी का केस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website