Friday , August 8 2025 9:31 PM
Home / News / कभी सोचा नहीं था ऐसा होगा… खुफिया पेपर्स से जुड़ी जांच में ट्रंप आरोपित, अधूरा रह जाएगा दोबारा राष्ट्रपति बनने का सपना?

कभी सोचा नहीं था ऐसा होगा… खुफिया पेपर्स से जुड़ी जांच में ट्रंप आरोपित, अधूरा रह जाएगा दोबारा राष्ट्रपति बनने का सपना?


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि पद छोड़ने के बाद गोपनीय दस्तावेजों को संभालने के मामले में संघीय जांच में उन पर आरोप लगाया गया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘भ्रष्ट बाइडन प्रशासन ने मेरे वकीलों को बताया कि मुझे आरोपित किया गया है। यह दूसरी बार है जब ट्रंप पर आपराधिक आरोप लगाया गया है। अमेरिकी न्याय विभाग ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल हैं।
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि उन्हें मियामी में मंगलवार को एक संघीय अदालत में बुलाया गया है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह संभव है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के साथ ऐसा हो सकता है।’ ट्रंप की घोषणा अमेरिकी मीडिया की उस खबर के एक दिन बाद आई है जिसमें कहा गया था कि सरकारी वकीलों ने पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों को सूचित किया है कि ट्रंप गोपनीय दस्तावेजों को संभालने की जांच में टारगेट पर हैं।
पॉर्न स्टार को गुपचुप तरीके से पैसे देने का आरोप – ट्रंप पहले से ही पहले पूर्व या मौजूदा राष्ट्रपति थे जिन पर एक अपराधिक आरोप लगाया गया था। ट्रंप पर पिछले राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक पॉर्न स्टार को अपने साथ अफेयर के बारे में मुंह बंद रखने के लिए गुपचुप तरीके से पैसे देने का आरोप था। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड की ओर से नामित विशेष वकील जैक स्मिथ गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े मामले की जांच कर रहे थे जिन्हें ट्रंप ने वाइट हाउस छोड़ने के बाद अपने मार-ए-लागो घर में रखा था।
एफबीआई को मिले 11 हजार दस्तावेज – एफबीआई ने अगस्त में मार-ए-लागो से कुछ 11,000 कागज़ात बरामद किए थे। दस्तावेजों को दोबारा हासिल करने के प्रयासों का विरोध करने के चलते ट्रंप को न्याय-विरोध (obstruction-of-justice) के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रंप लगातार खुद को निर्दोष ठहरा रहे हैं। जॉर्जिया में 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने के उनके प्रयासों और 2021 में कैपिटल हिल पर हमले के लिए भीड़ को उकसाने के लिए भी उन्हें आरोपित किया जा सकता है।