Friday , December 13 2024 8:49 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख-आमिर के लिए अलग होगा साल 2017, जानिए क्यों?

शाहरुख-आमिर के लिए अलग होगा साल 2017, जानिए क्यों?

14
साल 2017 में ऐसा पहली बार होगा जब आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्में एक ही महीने में रिलीज होंगी। आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 4 अगस्त 2017 को रिलीज हो रही है, वहीं, दूसरे हफ्ते में इम्तियाज अली की निर्देशित शाहरुख खान की ‘रहनुमा’ भी रिलीज होगी। साल 2016 की बात करें तो इस बार ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज हुई, दिवाली पर शाहरुख की और क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म आ रही है।

एक निजी वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म जानकार का कहना है कि शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें एक टूरिस्ट गाइड और ट्रैवलर के बीच की कहानी होगी। आमिर ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में कैमिओ की भूमिका में होंगे। कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का लुक जारी किया गया था।