Sunday , August 3 2025 11:47 AM
Home / Entertainment / एक रात के लिए इस एक्ट्रेस को मिला करोड़ों रुपए का ऑफर

एक रात के लिए इस एक्ट्रेस को मिला करोड़ों रुपए का ऑफर

15a
नए साल के जश्न के लिए दुनियाभर में तरह-तरह के इंतजाम किए जाते हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इसकी धूम रहती है। हर किसी की कोशिश होती है कि नए साल का स्वागत नए अंदाज में किया जाए। ऐसे में सितारों को भारी रकम भी ऑफर की जाती है। ऐसा ही एक प्रस्ताव सिंगर जेनिफर लोपेज को भी मिला था। मगर उन्होंने न्यू ईयर इव को लेकर होने वाले इस आयोजन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है।

जी हां। जानकारी के मुताबिक साल 2017 के स्वागत में मियामी के एक नाइट क्लब में होने वाले जलसे के लिए जेनिफर लोपेज को साढ़े छह करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ऑफर की गई थी। मगर उन्होंने इसे नकार दिया। जेनिफर ने यह कदम अपने नए घर में परिवार के साथ समय बिताने के उद्देश्य से उठाया है।

टीएमजेड.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक लोपेज ने हाल ही में एक नया घर खरीदा है। यहां वो अपने बच्चे मैक्स और ऐमी के साथ शिफ्ट होंगी। सूत्र ने बताया ‘लोपेज का पूरा ध्यान उनके कॉन्सर्ट ‘शेड्स ऑफ ब्लू’ पर है। इसके अलावा वो खुदके बचे हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में समय दे रही हैं। लोपेज की इच्छा है कि नए साल की छुट्टियां वो अपने नए घर में बच्चों के साथ रहते हुए बिताए।’

खबरी ने बताया ‘परिवार के साथ समय बिताने के लिए लोपेज के मैनेजर ने मियामी में नए साल की संध्या पर होने वाले आयोजन को रद्द कर दिया है। इसी इवेंट में बीते साल लोपेज हिस्सा बनी थीं। मैनेजमेंट अपनी ओर से फिर इस आयोजन की रूपरेखा तैयार कर रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *