
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस ने बेलारूस को अपना पहला सामरिक परमाणु हथियार सौंप दिया है। घोषणा के तीन महीने बाद पुतिन ने यह कदम उठाया है। इससे यूक्रेन युद्ध में रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। रूसी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में कहा, ‘पहले परमाणु हथियार बेलारूस के क्षेत्र में वितरित कर दिए गए हैं, लेकिन केवल पहले।’ उन्होंने कहा कि यह पहला भाग है, गर्मियों के अंत तक, साल के अंत तक हम इस काम को पूरा कर लेंगे।
राष्ट्रपति पुतिन ने घोषणा की है कि रूस बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियार रखेगा। ऐसे समय में जब दुनिया के ज्यादातर देश रूस के खिलाफ हैं और उसका पक्ष लेने से बच रहे हैं, तब बेलारूस खुलकर मॉस्को का समर्थन कर रहा है। पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस ने बेलारूस का इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया था। पश्चिमी देशों की धमकियों के बावजूद बेलारूस के राष्ट्रपति अपने दोस्त पुतिन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
कब इस्तेमाल करेगा रूस? – पुतिन ने मार्च में घोषणा की थी कि रूस अपने सहयोगी देश की जमीन पर सामरिक परमाणु हथियारों का बेस बनाएगा। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बुधवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि हथियार उनके देश में पहुंच चुके हैं। हालांकि पुतिन ने पहले कहा था कि डिलीवरी अगले महीने ही शुरू होगी। जब पुतिन से इन हथियारों के संभावित इस्तेमाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तभी होगा जब रूस के अस्तित्व को कोई खतरा होगा। फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है।
‘हिरोशिमा-नागासाकी से तीन गुना ज्यादा ताकतवर’ – रूसी और बेलारूसी मीडिया से बात करते हुए लुकाशेंको ने कहा, ‘हमारे पास मिसाइल और बम हैं जो हमें रूस से मिले हैं। ये बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों से तीन गुना ज्यादा ताकतवर हैं।’ उन्होंने दावा किया कि हथियार सिर्फ बचाव के लिए इस्तेमाल होंगे। पिछले साल यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है जब रूसी सामरिक परमाणु हथियार एक से दूसरी जगह ले जाए गए हैं।
Home / News / बेलारूस पहुंचे पहले परमाणु हथियार, हिरोशिमा-नागासाकी से 3 गुना ज्यादा विनाशक… कब इस्तेमाल करेंगे पुतिन?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website