Wednesday , October 15 2025 8:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बॉबी देओल ने किया बहू दृशा आचार्य का स्वागत, भतीजे करण देओल पर खूब लुटाया प्यार

बॉबी देओल ने किया बहू दृशा आचार्य का स्वागत, भतीजे करण देओल पर खूब लुटाया प्यार


देओल परिवार की जिंदगी में 18 जून का दिन बेहद अहम रहा। इस दिन लाडले बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंध गए। सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण ने दृशा आचार्य से शादी कर ली। इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहे हैं। देओल परिवार ने बहू दृशा का धूमधाम से स्वागत किया। 18 जून को दिन में शादी के बाद रात को वेडिंग रिसेप्शन रखा गया। इसमें परिवार के अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं। चाचा बॉबी देओल की खुशी का ठिकाना नहीं था।
उन्होंने बहू Drisha Acharya पर खूब प्यार लुटाया और देओल परिवार में उनका स्वागत किया। Bobby Deol ने बहू दृशा और भतीजे Karan Deol के साथ अनदेखी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, और प्यारा नोट लिखा।
बॉबी देओल का बहू-भतीजे के लिए पोस्ट – एक्टर ने लिखा, ‘परिवार में अब एक बेटी के आने से हम धन्य हो गए हैं। दृशा और करण तुम दोनों पर भगवान आशीर्वाद बनाए रखें।’
भतीजे और बहू पर लुटाया प्यार – एक तस्वीर में बॉबी देओल और पत्नी तान्या देओल न्यूली वेड कपल के साथ खुशी से चहकते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में, एक्टर भतीजे के गाल पर किस कर रहे हैं, और खूब प्यार बरसा रहे हैं। सनी देओल ने भी भाई बॉबी और पापा धर्मेंद्र के साथ-साथ बेटे के साथ तस्वीरें शेयर कीं। चूंकि 18 जून को फादर्स डे था और उसी दिन शादी भी, ऐसे में एक्टर ने इस खास दिन पर पोस्ट शेयर किया था। साथ में लिखा था, ‘मेरी दुनिया..हैप्पी फादर्स डे।’