Saturday , December 27 2025 10:16 AM
Home / News / कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या


कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ हरदीप निज्जर की गोलियां मारकर हत्या की गई। हरजीर निज्जर मूलरूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार सरी के गुरुद्वारे की पार्किंग में 2 बाइक सवारों ने निज्जर को गोलियां मारी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि NIA ने निज्जर पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था और भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था। हाल ही में भारत सरकार ने 41 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें हरदीप निज्जर का नाम शामिल था। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।