वाइट हाउस के अहाते में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी पत्नी जिल के साथ पीएम मोदी की आगवानी के लिए खड़े थे। मोदी जैसे ही कार से उतरे बाइडन से उनसे बेहद गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। इस दौरान कुछ हल्की-फुल्की बातें भी हुईं। पीएम मोदी तो एक बात कहते हुए जमकर ठहाका लगाते देखे गए। वाइट हाउस में मिलते ही मोदी और बाइडन के बीच आखिर ऐसी क्या बात हुई यह हम उस लम्हे की तस्वीरों के जरिए आपको बताएं। दरअसल पास लगे कैमरों में दोनों की मजेदार बातचीत का कुछ हिस्सा रेकॉर्ड हो गया…
मोदी के वाइट हाउस पहुंचने से पहले ही बाइडन अपनी पत्नी जिल के साथ उसके दरवाजे पर खड़े थे। मोदी की कार रुकी और बाइडन उनकी आगवानी के लिए आगे बढ़े। जिल पीछे ही खड़ी रहीं। जैसे ही पीएम मोदी कार से उतरे बाइडन ने गर्मजोशी से उनका हाथ पकड़ दिया। इससे ज्यादा गर्मजोशी बाइडन के शब्दों में थी।
उन्होंने कहा- वेलकम दोस्त आज आपका दिन काफी लंबा रहा… दरअसल बाइडन ने यह बात इसलिए कही क्योंकि मोदी का बुधवार का दिन काफी व्यस्त रहा था। वह सुबह आठ बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) यूएन में योग दिवस के योग सेशन में शामिल हुए। इसके बाद उनकी मुलाकात का सिलसिला जारी रहा।
कूटनीति में बॉडी लैंग्वेज बड़ी अहमियत रखती है। मोदी और बाइडन की इस मुलाकात में बाइडन दोस्त पीएम मोदी की पीठ सहलाते हुए दिख रहे थे। यह भारत और अमेरिका के गहरे होते रिश्तों के साफ संकेत हैं।
इसके ठीक बाद पीएम मोदी का बाइडन और उनकी पत्नी के साथ फोटो सेशन हुआ। इस दौरान भी बाइडन के साथ गुफ्तगू चलती रही। बाइडन पीएम मोदी से एक बार फिर कहते सुने गए- वेलकम टु लॉन्ग जर्नी
इसके बाद इस पहली मुलाकात में गुफ्तगू का दूसरा सिलसिला शुरू हुआ। पीएम मोदी इस दौरान अमेरिकी की प्रथम महिला जिल ने कुछ बातें कहकर ठहाके मारकर हंसते हुए दिखाई दिए। आखिर ऐसी क्या बातें हुईं कि मोदी इतने खिलखिलाकर हंसने लगे। कैमरे में दोनों की बातचीत का कुछ हिस्सा कैद हो गया।
जिल ने पीएम मोदी से कुछ बातें कहीं। इसके जवाब में मोदी कहते सुने गए- हम तो प्लान कर रहे थे… लेकिन हमने सुना की आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस आ गई है। इसके बाद पीएम मोदी खिलखिलाकर हंसने लगे। मोदी के इस चुटीले अंदाज पर बाइडन और जिल भी हंसी नहीं रोक पाए।