फिल्म ‘एमएस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘सरबजीत’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन के बाद अब ये दोनों फिल्मे ऑस्कर पुरस्कार के दावेदारों की सूची में शामिल कर ली गई हैं।
इस सूची में 336 फिल्में शामिल की गई है। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को ऑस्कर की दावेदार फिल्मों की सूची जारी की गई। 2016 अकादमी पुरस्कारों की सूची में शामिल होने के लिए यह आवश्यक है कि फीचर फिल्म लॉस एंजिलिस काउंटी के वाणिज्यिक थियेटर में 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच लगातार सात दिनों तक दिखाई गई हो।
सुशांत सिंह राजपूत और रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्मों के अलावा भारतीय अमेरिकी फिल्मकार मीरा नायर के निदेर्शन में बनी फिल्म ‘क्वीन ऑफ कात्वे’ भी इस सूची में शामिल है। यह फिल्म ग्रामीण यूगांडा की एक लड़की के प्रेरणादायक जीवन और सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
ऑस्कर पुरस्कार विजेता लुपिता न्योंगओ, डेविड ओयेलोवो और नवोदित मदीना नालवांगास ने इस फिल्म में अभिनय किया है। यह फिल्म ग्रामीण यूगांडा की एक लड़की के प्रेरणादायक जीवन एवं वास्तविक घटनाक्रमों पर आधारित है। इस सूची में शामिल फिल्मों में ला ला लैंड, मूनलाइट, मैनचेस्टर बाय द सी, सायलेंस, अराइवल और हैकशॉ रिच मजबूत दावेदार हैं। महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म को लोगों ने भारत में खूब सराहा था। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा भी 200 करोड़ के पार है।