Saturday , August 9 2025 10:34 AM
Home / News / यूक्रेन को किया ‘टाटा’, अब अफ्रीका के लिए ताकत जुटाएगा वैगनर

यूक्रेन को किया ‘टाटा’, अब अफ्रीका के लिए ताकत जुटाएगा वैगनर

यूक्रेन युद्ध से रूस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक नए वीडियो में वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन बेलारूस में अपने लड़ाकों का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते दिख रहे हैं कि वे अब यूक्रेन युद्ध में आगे हिस्सा नहीं लेंगे बल्कि ‘अफ्रीका की एक नई यात्रा’ की तैयारी करेंगे। यह वीडियो बुधवार को टेलीग्राम पर प्रिगोझिन की प्रेस सर्विस की तरफ से पब्लिश किया गया। रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के खिलाफ पिछले महीने वैगनर के असफल विद्रोह के बाद से यह प्रिगोझिन का पहला वीडियो है।
अल जजीरा की खबर के अनुसार प्रिगोझिन ने कहा, ‘आपका स्वागत है दोस्तों… बेलारूसी धरती पर आपका स्वागत है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने सम्मानजनक तरीके से लड़ाई लड़ी। आपने रूस के लिए बहुत बड़ा काम किया है। मोर्चे पर जो कुछ हो रहा है वह अपमानजनक है और हमें इसमें शामिल होने की जरूरत नहीं है।’ पिछले महीने 23-24 जून को प्रिगोझिन के भारी हथियारों से लैस सैनिकों ने दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन और उसके सैन्य कमांड सेंटर को अपने कब्जे में ले लिया था।
बेलारूसी राष्ट्रपति ने कराया समझौता – इसके बाद उन्होंने राजधानी मॉस्को की ओर मार्च किया था और वे 200 किमी नजदीक तक पहुंच गए थे। प्रिगोझिन ने इसे ‘मार्च फॉर जस्टिस’ करार दिया है जिसका उद्देश्य ‘भ्रष्ट और अक्षम रूसी कमांडरों को हटाना’ था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुरू-शुरू में इस विद्रोह को कुचलने का दावा किया था लेकिन कुछ घंटों बाद उनके सहयोगी बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की ओर से कराए एक समझौते से सशस्त्र टकराव टल गया।
अफ्रीका के लिए इकट्ठा करें ताकत – वीडियो, जिसकी पुष्टि नहीं की गई है, में प्रिगोझिन ने अपने लड़ाकों से बेलारूसी लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार करने और अफ्रीका के लिए अपनी ताकत इकट्ठा करने के लिए कहा। वैगनर ग्रुप अफ्रीका में लंबे समय से जारी आंतरिक संघर्षों में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, ‘संभवतः किसी पॉइंट पर हम यूक्रेन के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन में लौट आएंगे जब हमें यह यकीन हो जाएगा कि हमें शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा।’