रैपर रफ्तार ने क्रिस प्रैट और जेनिफर लॉरेंस की हॉलीवुड फिल्म ‘पैसेंजर्स’ का एक का एक खास गाना तैयार किया है। वह अपने पहले हॉलीवुड फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। ‘बोतल’, ‘स्वैग मेरा देसी है’ और ‘धुप चिक’ जैसे गीतों के लिए पहचाने जाने वाले रफ्तार ने ‘आदत’ नामक एक खास गाना तैयार किया है। यह गाना सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के स्पेस एंडवेंचर थ्रिलर से है।
रफ्तार ने कहा, “मैं इस तरह के प्रोजेक्ट से जुड़कर खुश हूं कि इसमें वो सबकुछ है, जो आप चाहते हैं। क्रिस प्रैट प्रोपर ब्रदर हैं और जेनिफर लॉरेंस ‘आपकी भाभी हैं’ और पहली बार हॉलीवुड फिल्म में दोनों कलाकारों के साथ एक साथ काम करना सोने पर सुहागा है।”
‘पैसेंजर्स’ 6 जनवरी, 2017 को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. यह गाना अगले हफ्ते सोनी लिव पर रिलीज होगा। यह सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है।