Saturday , December 27 2025 2:18 PM
Home / News / अमेरिका ने मालदीव में ISIS और अल-कायदा समर्थकों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने मालदीव में ISIS और अल-कायदा समर्थकों पर लगाया प्रतिबंध


अमेरिका ने मालदीव में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) तथा अल-कायदा के अभियानों को वित्तीय सहयोग मुहैया कराने के लिए 20 लोगों तथा 29 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को बताया कि इन प्रतिबंधों का मकसद मालदीव के भीतर आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय तथा अन्य प्रकार के समर्थन को रोकना तथा खत्म करना है।
प्रतिबंध सूची में जिन लोगों के नाम है उनमें ISIS तथा ISIS-K से जुड़े 18 लोग तथा अल-कायदा के दो आतंकवादी और उनसे जुड़ी 29 कंपनियां शामिल हैं। ये लोग तथा कंपनियां आईएसआईएस-के के प्रमुख आतंकवादी मोहम्मद अमीन से जुड़े थे जिसे अमेरिका ने 2019 में प्रतिबंधित कर दिया था। प्रतिबंध सूची में शामिल कुछ लोग पत्रकारों तथा स्थानीय प्राधिकारियों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने तथा उन्हें अंजाम देने में शामिल रहे हैं।