मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म की टक्कर ऋतिक रौशन की फिल्म से हो सकती है। शाहरूख खान और सलमान खान की फिल्में इस वर्ष ईद के अवसर पर एक साथ रिलीज होने वाली थी। सलमान की फिल्म सुल्तान और शाहरूख की फिल्म रईस के बीच होने वाली टक्कर अब टल गयी है। चर्चा है कि रईस अब अगले वर्ष 26 जनवरी के मौके पर प्रदर्शित होगी। हालांकि सलमान खान की फिल्म सुल्तान इसी वर्ष ईद के अवसर पर प्रदर्शित होगी।
शाहरुख ने हाल ही इस बात का संकेत दिया था कि वह अपने अच्छे दोस्त सलमान के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं चाहेंगे।सलमान ‘सुल्तान’ में एक हरियाणवी पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। ‘रईस’ 1980 के गुजरात पर आधारित एक शराब तस्कर रईस खान की कहानी है। जनवरी में जब शाहरूख की फिल्म रईस प्रदर्शित होगी वहीं ऋतिक की फिल्म ‘काबिल’ भी दर्शकों के सामने होगी, जिसकी घोषणा दो माह पहले ही कर दी गई थी।