
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी कोर्ट में 2020 की अपनी चुनावी हार को पलटने की साजिश रचने के मामले में खुद को निर्दोष करार दिया है। एक संक्षिप्त सुनवाई के दौरान, उन्होंने धीरे से बोलते हुए अपने नाम और उम्र की पुष्टि की और खुद को बेकसूर बताया। बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मामला एक ‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के उत्पीड़न’ का है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति आपराधिक प्रतिवादी के रूप में चार महीने में तीसरी बार कोर्ट में पेश हुए हैं।
बीबीसी की खबर के अनुसार, ट्रंप ने गुरुवार दोपहर वॉशिंगटन अदालत के पिछले दरवाजे से प्रवेश किया, जो यूएस कैपिटल दंगों की साइट से कुछ ही दूरी पर स्थित है। 6 जनवरी 2021 को ट्रंप समर्थकों ने अमेरिकी कांग्रेस पर हमला बोल दिया था। अदालत में ट्रंप मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे स्पेशल काउंसिल जैक स्मिथ के साथ नजरें मिला रहे थे। कोर्ट में पेश होने के लिए ट्रंप न्यू जर्सी स्थित अपने आवास से अपने निजी विमान में सवार होकर वॉशिंगटन पहुंचे थे।
ट्रंप पर लगे चार आरोप – अभियोग में ट्रंप पर चार आरोप लगाए गए हैं। अमेरिका को धोखा देने की साजिश, सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, किसी सरकारी कार्यवाही में बाधा डालना और नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश। मजिस्ट्रेट जज मोक्सिला उपाध्याय ने पूर्व राष्ट्रपति से कहा कि वह मामले के तथ्यों के बारे में टिप्पणी न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि इसके अनुपालन में विफलता गिरफ्तारी वारंट, रिहाई की शर्तें रद्द करना या अदालत की अवमानना का कारण बन सकती है।
ट्रंप के वकील ने मांगा समय – अभियोजकों ने सुनवाई के दौरान बताया कि मामले की त्वरित सुनवाई से लाभ होगा। लेकिन ट्रंप के बचाव पक्ष के वकील जॉन लॉरो ने कहा कि उन्हें तैयारी के लिए और समय की जरूरत होगी। ट्रंप 2020 का राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे जिसके नतीजों को कई राज्यों में अनिश्चितता और चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। न्यू जर्सी के लिए उड़ान भरने से पहले पत्रकारों से बात करते ट्रंप ने कहा कि ‘यह अमेरिका के लिए बहुत दुखद दिन था’।
Home / News / वॉशिंगटन कोर्ट में पेश हुए डोनाल्ड ट्रंप, खुद को बताया बेकसूर, अमेरिका के लिए बताया ‘दुख भरा दिन’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website