भाई-बहनों के बीच जितना प्यार होता है, उतनी ही टकरार भी होती है लेकिन मुसीबत के समय भाई-बहन एक-दूसरे के लिए दीवार की तरह खड़े रहते हैं। हालांकि, कुछ परिस्थितियों में बच्चों के बीच एक-दूसरे के लिए ईर्ष्या भाव या जलन भी पैदा होने लगती है जो कि इनके रिश्ते के लिए ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए हानिकारक हो सकता है। पैरेंट्स होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बच्चों को एक-दूसरे से प्यार करना, आदर करना और सपोर्ट करना सिखाएं। यहां हम आपको कुछ ऐसे पैरेंटिंग टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों के बीच एक-दूसरे के प्रति जलन की भावना को पैदा होने से रोक सकते हैं।
तुलना करना बंद करें – बच्चों को एक-दूसरे से सीखने के लिए बढ़ावा देने या प्रोत्साहित करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन जब आप दो बच्चों के बीच तुलना करने लगते हैं, तो इसका बच्चों पर गलत असर पड़ता है। इससे बच्चे को लग सकता है कि उनके पैरेंट्स उससे ज्यादा उसके सिबलिंग का आदर करते हैं और उसकी ज्यादा प्रशंसा करते हैं।
इससे जलन और ईर्ष्या की भावना पैदा हो सकती है। हर बच्चे को हर चीज नहीं आ सकती है। बच्चों की तुलना करने के बजाय उन्हें एक साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।
मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करें – भाई-बहनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होना तो एकदम नॉर्मल बात है और अगर दोनों बच्चे अपने लिए स्टैंड ले सकते हैं, तो यह बिलकुल हेल्दी है। हालांकि, आपको बच्चों को यह भी सिखाना चाहिए कि उन्हें अपने झगड़ों और गलतफहमियों को खुद से दूर करने की कोशिश कैसे करनी है। पैरेंट्स होने के नाते अपने बच्चे को दिल में बात दबाकर रखने की बजाय अपने मतभेदों को सुलझाने की सीख दें।
बच्चे की भावनाओं को समझें – अगर बच्चे के मन में जलन की भावना आ भी रही है, तो उस पर ओवर रिएक्ट ना करें और ना ही उसे नजरअंदाज करें या बच्चे को शर्मिंदा महसूस करवाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे हो सकता है कि आपके बच्चे के दिल में अपने भाई या बहन के लिए जो प्यार है, वो जलन में बदलने लगे। बच्चों को ऐसी एक्टिविटीज में शामिल करें जिसमें वो शेयरिंग सीखें, एकसाथ हंसें और आगे बढ़ने में एक-दूसरे की मदद करें।
अलग होने पर खुश हों – कई बार भाई-बहनों की पर्सनैलिटी एक-दूसरे से बिलकुल अलग होती है। इससे बच्चों के बीच मतभेद हो सकता है लेकिन इससे निपटने के लिए आप बच्चों को सिखाएं कि दूसरे के यूनिक और अलग होने को स्वीकार करना चाहिए तभी रिश्ते में प्यार पनप सकता है।
बच्चों के बीच जलन की भावना आपके पूरे परिवार को तोड़ सकती है लेकिन अगर आप एक पैरेंट होने की जिम्मेदारी सही तरीके से निभाते हैं, तो भाई-बहनों के बीच प्यार को बढ़ाया जा सकता है और परिवार में खुशियां लाई जा सकती हैं।
Home / Lifestyle / भाई-बहनों के बीच हुई जलन तो बिगड़ जाएगा पूरा परिवार, जानें आप कैसे तोड़ सकते हैं ये दीवार