सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। तीसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डंका पीट दिया है। तीन दिनों में केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करते हुए सनी देओल की ये फिल्म ‘बाहुबली’ से भी आगे निकल चुकी है।
लोग कह रहे हैं ‘गदर 2’अब एक मूवी नहीं रहीं एक उत्सव बन चुका है और ये सच होता दिख रहा है। ब्लॉकबस्टर ‘गदर’ के बाद फिल्म की सीक्वल ‘गदर 2’ अब दूसरे जेनरेशन के टेस्ट पर भी पूरी तरह से खरी उतरती नजर आई है। जो क्रेज आज से 22 साल पहले फिल्म ‘गदर’ को लेकर दर्शकों पर था आज ‘गदर 2’ को लेकर भी ऑडियंस में वही क्रेज दिख रहा है। यही वजह है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रॉकेट की तरह तेज भाग रही है। फिल्म ने तीन दिनों में इतनी कमाई कर ली है जितनी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कमाई की थी।
Gadar 2 Box Office Collection Day 3: सनी देओल की ‘Gadar 2 – The Katha Continues’ लोगों की उम्मीद पर खरी उतरी है। 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ने वाकई गदर काट रखा है। जहां पिछले काफी समय से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म करने में पिछड़ रही है वहीं अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा रही है।
तीन दिनों में फिल्म ‘गदर 2’ हुई 100 करोड़ पार – बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर काम करने वाली साइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Gadar 2’ तीसरे दिन संडे को यानी रविवार को झामफाड़ कमाई की है। ‘गदर 2’ ने हर जगह हाउसफुल का बोर्ड लगाकर दिखा दिया कि आज भी इस फिल्म को लेकर लोगों का प्यार कम नहीं हुआ। पहले दिन ओपनिंग पर 40.1 करोड़ की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने शनिवार को 43.08 करोड़ की कमाई की। तीसरी दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया और इसने 50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। यानी केवल 3 दिनों में इस फिल्म ने 133.18 करोड़ की कमाई कर डाली है।
दिल्ली एनसीआर और चैन्नई जैसे शहरों में सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी – इस फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ये रविवार को 83.82% रही। मॉर्निंग शो में ऑक्यूपेंसी 65.00% रही जबकि दोपहर के शो में 90.44%, और शाम के शो में 96.02% ऑक्यूपेंसी रही। जहां मुंबई में तीसरे दिन 78.67% ऑक्यूपेंसी रही वहीं दिल्ली एनसीआर में 93.67% और वहीं चेन्नई में 100.00% रही।
‘गदर 2’ सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म- Gadar 2 Worldwide Box Office Collection: वहीं ‘गदर 2’ ने दो दिनों में नेट कलेक्शन 83.18 करोड़ रुपये रहा और ग्रॉस कलेक्शन 98.20 रहा, जबकि दो दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 108.20 रुपये रहा है। बताया जा रहा है कि सनी देओल की ये फिल्म ‘गदर 2’ उनके करियर की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। वहीं सनी देओल की ‘गदर’ की बात करें तो इस फिल्म ने तीसरे दिन 1.60 करोड़ रुपये कमाई की थी। जबकि ओपनिंग पर इसने 1.35 करोड़ और दूसरे दिन 1.27 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने कुल कमाई 76.65 करोड़ की थी और वर्ल्डवाइड 132.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं लाइफटाइम इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये 127.20 करोड़ रुपये रहा था।
‘बाहुबली’ को भी दे दी धोबी पछाड़ – वहीं इन फिल्मों की कमाई की तुलना अगर ‘बाहुबली’ की दोनों सीक्वल फिल्मों से करें तो सनी देओल की ‘गदर 2’ काफी आगे निकल गई है। जहां ‘बाहुबली 2’ ने तीन दिनों में हिन्दी में केवल 74.4 करोड़ की कमाई की थी वहीं ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ ने तीन दिनों में हिन्दी में केवल 22.35 करोड़ ही कमा पाई थी।
सिनेमाघरों में दीवाने हुए नजर आ रहे हैं दर्शक – ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सिनेमाघरों के बाहर ही नहीं बल्कि अंदर भी इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच हद धूम दिख रही है। जहां इस फिल्म में सनी के डायलॉग्स पर तालियों की गूंज सिनेमाघरों में हर तरफ गूंज रही हैं, वहीं एक्टर के तगड़े एक्शन सीन्स पर भी सिनेमाघरों में फैन्स खूब झूम रहे हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / सनी देओल की ‘गदर 2’ ने रविवार को मचाई खूब तबाही, ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों को भी दी धोबी-पछाड़