Wednesday , January 28 2026 8:26 PM
Home / Entertainment / Bollywood / Urvashi Rautela ने फ्रांस की जमीन पर पेश की ‘क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023’ की ट्रॉफी, ऐसा करने वाली बनीं पहली एक्ट्रेस

Urvashi Rautela ने फ्रांस की जमीन पर पेश की ‘क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023’ की ट्रॉफी, ऐसा करने वाली बनीं पहली एक्ट्रेस

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने सेंसेशनल अवतार और लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब उन्होंने एक बार फिर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है और फ्रांस के पेरिस में एफिल टावर के नीचे ‘क्रिकेट विश्व कप 2023’ की ट्रॉफी की झलक दिखाई है। उर्वशी ने ऐसा करने वाली पहली एक्ट्रेस बनकर एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। वो खुद भी गर्व से फूले नहीं समा रही हैं।
Urvashi Rautela ने हाल ही में पेरिस में एफिल टावर की जमीन पर ‘क्रिकेट विश्व कप 2023’ ट्रॉफी की झलक दिखाई और इस खास पल को उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया। उर्वशी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बेज कलर की चमकदार ड्रेस में विश्व कप ट्रॉफी के साथ खड़ी दिख रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पेरिस, फ्रांस के एफिल टावर पर आधिकारिक तौर से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी को लॉन्च करने वाली पहली एक्ट्रेस #truly humbled धन्यवाद icc cricket worldcup, france cricket।’
खुशी से उछले उर्वशी रौतेला के फैंस – उर्वशी इस खुशी को महसूस करके बेहद खुश लग रही थीं और ये बात उनकी पोस्ट में साफ-साफ दिखी। यह देखकर फैंस भी बहुत खुश हुए और उनके कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार की, जिस पर एक फैन ने लिखा, ‘आप हर तरह से हमारे देश का गौरव हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘हे भगवान, यह सभी कलेक्शन में आपकी सबसे अच्छी तस्वीर है।’ दूसरी तरफ क्रिकेट विश्व कप 2023 ट्रॉफी एफिल टावर के नीचे चमक रही थी।
क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री का एक और संगम – यह एक ऐसा पल है, जहां बॉलीवुड का ग्लैमर क्रिकेट के जुनून से मिलता है, जो दो दुनिया को जोड़ता है और ये लाखों लोगों के दिलों में बहुत मायने रखता है। इस ऐतिहासिक पल में उर्वशी रौतेला की भूमिका ने न केवल इस एकता के सार को पकड़ रखा है, बल्कि उनके लगातार उभरते कामों में एक और चांद लगा दिया है।