Friday , August 8 2025 1:15 PM
Home / News / हीरा कारोबारी अल्फा मेहता ने कहा- स्वास्थ्य और हरित ऊर्जा में भारत कर सकता द. अफ्रीका की खास मदद

हीरा कारोबारी अल्फा मेहता ने कहा- स्वास्थ्य और हरित ऊर्जा में भारत कर सकता द. अफ्रीका की खास मदद

भारतीय मूल की हीरा कारोबारी अल्फा मेहता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण अफ्रीका यात्रा को लेकर यहां बसे भारतवंशी न सिर्फ उत्सुक हैं बल्कि उन्हें उम्मीद है कि भारत स्वास्थ्य व हरित ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में दक्षिण अफ्रीका की मदद भी कर सकता है। भारतीय प्रवासी पीएम मोदी के जोहानिसबर्ग आगमन का इंतजार कर रहे हैं और उनके साथ उनकी अपेक्षित बातचीत में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं।
अल्फा मेहता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जोहान्सबर्ग यात्रा से पहले, भारतीय प्रवासी न केवल उत्साहित हैं, बल्कि आशान्वित भी हैं कि भारत स्वास्थ्य और हरित ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में दक्षिण अफ्रीका की मदद करेगा। वडोदरा के मूल निवासी अल्फा मेहता पिछले 25 वर्षों से दक्षिण अफ्रीका में रह रही हैं और हीरे के कारोबार में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि खनन उद्योग में पहले से ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच “महान संबंध हैं और भारत सबसे बड़ा खरीदार भी है।”
मेहता ने कहा कि पीएम मोदी की जोहान्सबर्ग यात्रा से संबंधों को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी ।”महिला कारोबारी ने कहा, ”हम पीएम मोदी का स्वागत करते हुए अभिभूत हैं। एक अन्य निवासी विभा शर्मा, जो पिछले 27 वर्षों से जोहान्सबर्ग में रह रही हैं, ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ”हम यहां पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बहुत खुश और उत्साहित हैं।”