नरम और गद्देदार तकिए पर सिर रखकर सोना किसे नहीं पसंद, हालांकि तकिया लगाकर सोना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद नहीं बताया जाता है। लेकिन कई सारे लोग तकिए के इतने आदि होते हैं कि उन्हें इसके बिना नींद नहीं आती है। ऐसे में यदि आप दिनभर तकिए लगाए रखते हैं, तो समय के साथ इसके सॉफ्टनेस में कमी का अनुभव तो आपने जरूर किया होगा।
दरअसल, तकिए में भरी रुई या फॉर्म ज्यादा दबाव के कारण एक समय के बाद सिकुड़कर एक जगह जमा होने लगती है, जिससे तकिया सख्त हो जाता है। कई बार इसका अनुभव ऐसा होता है, जैसे सिर के नीचे किसी ने पत्थर रख दिया हो। वैसे तो आप इस समस्या से बचने के लिए नया तकिया भी खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए घरेलू उपाय भी बहुत मददगार साबित होते हैं। यहां आप इस बारे में डिटेल से जान सकते हैं।
ऐसे बनाएं तकिए को नरम – तकिए में भरी रुई या फार्म एक समय के बाद सिकुड़ने लगती है। इसके कारण तकिया पतला होने के साथ सख्त भी हो जाता है। ऐसे में इसे नए जैसा सॉफ्ट बनाने के लिए इसके अंदर की रुई या फार्म को निकालना जरूरी हो जाता है।
इसके लिए तकिए के एक छोर की सिलाई को खोलें फिर इसके अंदर के मटेरियल को हाथों से खींचकर फैलाएं और इसे धूप में कुछ देर के लिए रख दें। ऐसा करने से यह बिल्कुल फ्रेश हो जाएगा फिर इसे तकिए में वापस भरकर कवर चढ़ा दें।
तकिए में भरें नई रुई – कई बार तकिए में भरी रुई इतनी ज्यादा दब जाती है कि हाथों से फैलाने का ज्यादा फायदा नहीं होता है। ऐसे में आप बाजार से नई रुई लाकर तकिए में भर सकते हैं।
इसके लिए पुरानी रुई को नए रुई के बीच में रखकर तकिए में भर दें। ऐसा करने नई रुई जल्दी सख्त नहीं होती है।
तकिए को बनाए नए खूबसूरत –
यह तरीका है जबरदस्त – तकिए में भरी रुई यदि सख्त हो गई है तो इसे आप वापस से नए जैसा बनाने के लिए पानी में भिगो सकते हैं।
इसके लिए तकिए के अंदर से रुई को निकालें और पानी से भरे टब में 10 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें। फिर इसे धूप में अच्छी तरह से सूखाने के बाद तकिए में वापस से भर दें। आपका तकिया बिल्कुल पहले जैसा सॉफ्ट हो जाएगा।
Home / Lifestyle / नहीं पड़ेगा नया Pillow खरीदना! तकिए में भरी रुई पत्थर की तरह हो गई है सख्त, तो घर पर इस तरह बनाएं नरम-गद्देदार