
सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पपाराजी और फोटोग्राफर्स पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख जहां फैन्स एक्टर के सपोर्ट में उतर आए हैं, वहीं यूजर्स शाहिद को खरी-खोटी सुना रहे हैं। वैसे तो शाहिद कपूर हमेशा ही खुशमिजाज और चियरफुल मूड में नजर आते हैं, लेकिन लगता है कि 2 सितंबर को एक्टर का मूड ऑफ था। पूरा माजरा क्या है, आइए बताते हैं।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में Shahid Kapoor पत्नी मीरा राजपूत के साथ सड़क किनारे खड़े होकर गाड़ी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान पपाराजी उन्हें घेर लेते हैं और चिल्लाकर एक्टर का नाम लेने लगते हैं। इसी बात पर शाहिद बिफर गए और गुस्से में पपाराजी को सुना डाला। शाहिद, सौतेले भाई रुहान कपूर की शादी की पार्टी से आ रहे थे।
‘पागलों की तरह क्यों चिल्ला रहे हो? रिलेक्स कर बेटा’ – वीडियो में शाहिद कपूर, पपाराजी से कहते हैं, ‘चिल्ला क्यों रहे हो? क्या हो जाएगा? मैं यहीं खड़ा हूं ना? पागलों की तरह क्यों चिल्ला रहे हो? रिलेक्स कर बेटा। यहीं हैं हम लोग। जब मैं गाड़ी तक चला जाऊंगा, फिर चिल्लाना। तब इसका सेंस बनता है।’
Home / Entertainment / Bollywood / पपाराजी पर निकला शाहिद कपूर का गुस्सा- पागलों की तरह क्यों चिल्ला रहे हो? क्या हो जाएगा?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website