‘Star Wars’ फेम और मशहूर हॉलीवुड ऐक्ट्रेस कैरी फिशर की मौत के ठीक एक दिन बाद उनकी मां और मशहूर हॉलीवुड हस्ती डेबी रेनॉल्ड्स के भी निधन की खबर है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 84 साल की डेबी को दौरा पड़ने के बाद बुधवार को लॉस एंजेलिस के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट्स बताते हैं कि जब कैरी फिशर के अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही थी तभी अचानक रेनॉल्ड्स की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद फौरन ऐंम्बुलेंस को बुलाया गया।
थोड़ी ही देर बाद उनके बेटे टॉड फिशर ने यह जानकारी दी कि अब उनकी मां भी इस दुनिया में नहीं रहीं। टॉड ने बताया कि उनकी मां के आखिरी शब्द यही थे, ‘मैं कैरी के साथ रहना चाहती हूं।’
बता दें कि कैरी फिशर को शुक्रवार को एक फ्लाइट में सफर के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। वह 60 साल की थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरी फिशर अपनी नई किताब के प्रमोशन के लिए लंदन से लॉस एंजेलिस जा रही थीं।
मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट की लैंडिंग से ठीक 15 मिनट पहले उन्हें आर्ट अटैक आ गया। उन्हें प्लेन में इमर्जेंसी ट्रीटमेंट दिलाया गया। इसके बाद उन्हें यूसीएल मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद फिशर को बचाया नहीं जा सका और वह हॉस्पिटल में ही चल बसीं।