Friday , November 22 2024 5:32 AM
Home / News / न्‍यूजीलैंड ने किया नव वर्ष २०१७ का सबसे पहले स्वागत

न्‍यूजीलैंड ने किया नव वर्ष २०१७ का सबसे पहले स्वागत

 

new-year-480x336न्‍यूजीलैंड का ऑकलैंड दुनिया का ऐसा प्रमुख शहर है जहां सबसे पहले नए साल का इस्‍तकबाल किया गया है. रात के 12 बजते ही यहां के सिटी सेंटर में 328 मी ऊंचे स्‍काई टॉवर में आतिशबाजी के शोर में नए साल के जश्‍न को मनाया गया. इसके साथ ही पोलिनेशिया और पैसिफिक आईलैंड के छोटे-छोटे देशों मसलन समोआ, टोंगा और किरिबाती में नए साल का सबसे पहले स्‍वागत किया गया. इस मौके के मद्देनजर दुनिया के कई बड़े शहरों में सुरक्षा के जबर्दस्‍त इंतजाम किए गए. उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल इस मौके के दौरान ही बर्लिन और नीस में आतंकी हमले हुए थे. पेरिस, मेड्रिड और न्‍यूयॉर्क में नए साल का जश्‍न मनाने के लिए एकत्र हुई भीड़ की सुरक्षा के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए. लंदन जैसे बड़े प्रमुख शहरों में हजारों अतिरिक्‍त पुलिस बल को तैनात किया गया था.