Saturday , December 27 2025 8:16 AM
Home / News / इस्राइल पर अब लेबनान से हिज्बुल्ला का हमला, इजिप्ट में इस्राइली निशाना, क्या बढ़ेगा विवाद

इस्राइल पर अब लेबनान से हिज्बुल्ला का हमला, इजिप्ट में इस्राइली निशाना, क्या बढ़ेगा विवाद


इस्राइल पर फलस्तीनी संगठन हमास के हमले में कम से कम 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। शनिवार को हमास के चरमपंथियों ने गाजा पट्टी के निकट इजराइली शहरों पर हजारों रॉकेट दागे और वहां दर्जनों लड़ाके भेजे। हमास के हमले के बीच लेबनान से आतंकी समूह हिज्बुल्ला ने भी इस्राइल पर हमला बोल दिया है। ईरान समर्थित हिज्बुल्ला ने 17 साल बाद इस्राइल के माउंट डोव समेत तीन ठिकानों पर मोर्टार से हमले किए और इन्हें फलस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन बताया। इस संगठन ने कहा कि हमारी बंदूकें और रॉकेट…हमारे पास जो कुछ भी है, वह आपके (हमास के) साथ है। इस्राइल ने भी ड्रोन से पलटवार किया। उधर, दशकों बाद हमास का सबसे बड़ा हमला रविवार को भी जारी रहा। उधर, इजिप्ट के टूरिस्ट स्पॉट एलिग्जैंड्रिया में एक पुलिसकर्मी ने इस्राइली टूरिस्टों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें दो इस्राइली टूरिस्ट और उनका इजिप्ट का गाइड मारा गया। इन घटनाओं से मिडल ईस्ट के इस संघर्ष के गाजा पट्टी और इस्राइल से बाहर निकलने और इसके बड़ा रूप धरने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। उधर, दक्षिणी इस्राइल के शहरों में हमास के हमले दूसरे दिन भी जारी रहे। इस्राइली एजेंसियों ने दावा किया कि इसमें सैनिकों समेत 600 लोग मारे गए हैं। इस्राइल ने दावा किया कि गाजा पट्टी में उसके हमलों में 400 लोग मारे गए।
इजरायल के लिए सबसे खूनी दिन – इजरायल ने रविवार को औपचारिक रूप से युद्ध की घोषणा कर दी, क्योंकि एक दिन पहले हुए हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 700 से ऊपर हो गई। अपहरण कर ले जाए गए सौ से अधिक लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्‍या और बढ़ने की आशंका है। यह बात मीडिया की खबरों में कही गई। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने रविवार को अनुमान लगाया कि गाजा के पास इजरायली समुदायों पर हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर हमले और इजरायल में दागे गए हजारों रॉकेटों में 700 से अधिक लोग मारे गए, जिससे यह देश के इतिहास का सबसे खूनी दिन बन गया।