Saturday , December 27 2025 8:16 AM
Home / News / इजराइल में 250 लोगों की हत्या करने वाले हमलावर की तस्वीर आई सामने, पाकिस्तान से था खास कनेक्शन

इजराइल में 250 लोगों की हत्या करने वाले हमलावर की तस्वीर आई सामने, पाकिस्तान से था खास कनेक्शन


इजरायल हमले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। संगीत समारोह में 250 लोगों नृशंस हत्या करने वाले हमलावर की तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हमलावर के पाकिस्तान से खास कनेक्शन औ कराची के एक मदरसे से पढ़ाई की थी।
इजरायल पर हमास के हमले के बाद दोनों पक्षों से मरने वालों की संख्‍या 1,100 के पार चली गई है। दशकों पुरानी चली आ रही दुश्‍मनी के बीच हमास ने अचानक फिलिस्‍तीन की ओर से आसमानी हमला शुरू कर दिया, जब इजराइल में लोग गहरी नींद में सो रहे थे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू को युद्ध की घोषणा करनी पड़ी। ये लड़ाई तीसरे दिन भी जारी है।
बीते दिन शनिवार सुबह गाजा पट्टी के बाहर हुए हमलों में 700 से अधिक इजरायली मारे गए, जिनमें से अधिकांश आम नागरिक थे। वहीं इस लड़ाई और जवाबी हमलों में लगभग 400 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायली सेना ने आतंकी घुसपैठ किए गए अधिकांश क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। इजरायल का कहना है, ‘युद्ध तब तक नहीं खत्‍म होगा, जब तक हमास के मिलिट्री इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को नष्‍ट नहीं कर दिया जाता। इस काम में कई महीने लग सकते हैं।’
इस हमलावर की तस्वीर को ‘एक्स’ पर @MeghUpdates के अकाउंट से पोस्ट से किया गया है, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि कथित तौर पर इज़राइल में संगीत समारोह में 250 लोगों की नृशंस हत्या में शामिल हमलावरों में से एक ने कराची में एक पाकिस्तानी मदरसे से पढ़ाई की थी और पाकिस्तान के साथ उसके खास कनेक्शन है।