Saturday , December 27 2025 6:13 AM
Home / News / इजरायल में हमास के हमले में 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत, कई अब तक लापता, हजारों मरे

इजरायल में हमास के हमले में 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत, कई अब तक लापता, हजारों मरे


इजरायल और फलस्‍तीनी गुट हमास के बीच लगातार चौथे दिन भी भीषण युद्ध जारी है। इस लड़ाई में अब तक 1600 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों की तादाद में लोग घायल हो गए हैं। इजरायल ने गाजा को चारों ओर से घेरने का आदेश दिया है। गाजा में हर तरह की सप्‍लाई को रोका जा रहा है। इस बीच इजरायल में 1500 हमास आतंकियों के शव मिले हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने हमास को उसी की भाषा में जवाब देने का ऐलान किया है। अमेरिका ने ईरान का आगाह किया है कि वह हमास और इजरायल के युद्ध से दूर रहे। इस बीच हमास ने धमकी दी है कि अगर इजरायल ने आम नागरिकों पर हमला जारी रखा तो इजरायली बंधकों को फांसी पर चढ़ा देगा। हमास के कब्‍जे में 100 के आसपास इजरायली बंधक हैं। आइए जानते हैं युद्ध का ताजा हाल
इजरायल के अश्‍कलोन पर भी हमास का हमला – हमास ने इजरायल के शहर अश्कलोन पर रॉकेट से हमला कर दिया है। इससे पहले, आतंकवादी समूह ने नागरिकों को कुछ घंटों के भीतर अश्कलोन से चले जाने की चेतावनी दी थी। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, अश्कलोन गाजा से लगभग 15 किमी दूर है। हमास के सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू उबैदा ने इजरायल के अश्कलोन बंदरगाह के निवासियों को बिना कोई अधिक जानकारी दिए स्थानीय समय शाम 5 बजे तक क्षेत्र छोड़ने के लिए कहा था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पर इजरायल के हमलों के जवाब में हमास ने विशेष रूप से इजरायल के शहर अश्कलोन पर हमला करने की धमकी दी थी।
अमेरिकी विदेश मंत्री करेंगे इजरायल का दौरा – हमास के हमले में कई अमेरिकी नागर‍िक भी लापता हैं और खुद राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इसकी पुष्टि की है। जबकि 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है। बाइडन ने कहा कि इन नागरिकों की रक्षा उनकी सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा है कि इजरायल को जो भी मदद चाहिए होगी, मुहैया कराई जाएगी। हमास आतंकवादियों के हमले के बाद इजरायल के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के मकसद से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल की यात्रा करेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ब्लिंकन बुधवार को रवाना होंगे और उनके गुरुवार को इजरायल पहुंचने की उम्मीद है