
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा पट्टी से इजरायल पर किए गए चौंकाने वाले हमले के लिए आतंकवादी समूह हमास की मंगलवार को निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ना और हमास को जवाब देना इजरायल का धर्म है। इन हमलों में कम से कम 14 अमेरिकी नागरिकों समेत हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने जमीनी स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को इजरायली के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है। इससे पहले भी अमेरिका की तरफ से इजरायल को हमास के खिलाफ लड़ाई में समर्थन का खुला ऐलान किया जा चुका है।
10 मिनट तक बोले बाइडन गाजा पर इजरायल और हमास के बीच भयंकर युद्ध जारी है। बाइडन ने करीब 10 मिनट तक इस स्थिति पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा अमेरिका ‘इजरायल के साथ खड़ा रहेगा’ और उसे जो भी मदद की जरूरत होगी, दी जाएगी। बाइडन ने कहा कि लड़ाई में कम से कम 14 अमेरिकी मारे गए हैं, जबकि अन्य को बंधक बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमास की ‘हिंसक कार्रवाई’ समझ से परे है। अभी तक मारे गए या लापता अमेरिकी नागरिकों की पहचान नहीं हो सकी है। व्हाइट हाउस में बाइडन ने अपने भाषण में हमलों की तुलना आईएसआईएस के ‘सबसे बुरे विनाश’ से कर डाली है।
तो क्या करता अमेरिका – बाइडन ने कहा, ‘दुनिया के हर देश की तरह, इजरायल को भी इन क्रूर हमलों का जवाब देने का अधिकार है और वास्तव में उसका कर्तव्य है।’ बाइडन ने यह बताना नहीं भूले कि इसी तरह की स्थिति में अगर अमेरिका होगा तो वह क्या करेगा? उनका कहना था कि अमेरिका की प्रतिक्रिया भी ‘तेज, निर्णायक और जबरदस्त’ होगी। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी उनके साथ मौजूद थे। बाइडने ने कहा कि अमेरिका, इजरायल के साथ खुफिया जानकारी साझा कर रहा है और बंधकों की रिहाई की कोशिशों पर इजरायली समकक्षों के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति के तौर पर दुनियाभर में बंधक बनाए गए अमेरिकियों की सुरक्षा से बढ़कर मेरी कोई प्राथमिकता नहीं है।’
Home / News / इजरायल का धर्म है हमास को जवाब देना…अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में इजरायली सेना को दी खुली छूट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website