Friday , August 8 2025 4:28 PM
Home / News / इजरायल की घेराबंदी के बाद गाजा की बिजली गुल, बंद हुआ इकलौता पावर स्‍टेशन, जनरेटर चलाने के भी लाले

इजरायल की घेराबंदी के बाद गाजा की बिजली गुल, बंद हुआ इकलौता पावर स्‍टेशन, जनरेटर चलाने के भी लाले


गाजा के एकमात्र बिजली स्टेशन में ईंधन खत्म हो जाने के बाद बिजली गुल हो गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को हमास के हमले के बाद से, इजरायल ने गाजा की घेराबंदी कर दी है। बिजली, ईंधन, भोजन, सामान और पानी की आपूर्ति में कटौती कर दी है। इसका मतलब है कि गाजा में लोग बिजली के लिए जेनरेटर पर निर्भर रहेंगे, अगर उनके पास जेनरेटर चलाने के लिए ईंधन हो तो। इस हफ्ते की शुरुआत में इजरायल ने गाजा पट्टी को बिजली, ईंधन और पानी की आपूर्ति में कटौती करने की घोषणा की थी। इजरायली सेना का कहना है कि गाजा के पास लाखों सैनिक हमें दिए गए मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं।
इजरायल ने दी थी चेतावनी – सीएनएन से बातचीत में गाजा पावर अथॉरिटी के मुखिया गलाल इस्माइल ने कहा है कि गाजा इस समय बिजली के बिना है। उन्‍होंने बताया है कि गाजा में लोग अभी भी बिजली के लिए बिजली जनरेटर का उपयोग करते हैं। लेकिन सीमा के सभी तरफ नाकाबंदी के कारण, जनरेटर को काम करने के लिए जरूरी ईंधन खत्म हो रहा है। पावर प्‍लांट तब बंद हुआ है जब दो दिन पहले ही इजरायली सरकार ने कहा था कि वह इजरायल पर हमास के अचानक हमले के जवाब में फिलिस्तीनी इलाके की ‘पूर्ण घेराबंदी’ करेगा। इससे बिजली, भोजन, ईंधन और पानी तक पहुंच बंद हो जाएगी।
अब तक 1200 की मौत – देश के दूसरे छोर पर इजरायल ने हिजबुल्लाह के हमले के जवाब में लेबनानी क्षेत्र पर हमला किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को हमास के हमलों के बाद से ब्रिटेन के 17 नागरिकों के मारे जाने या लापता होने की आशंका है। इस बीच, मिस्र के शीर्ष राजनयिक समेह शौकरी ने बुधवार को फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख के साथ गाजा में नागरिकों की मदद करने के तरीके के बारे में बातचीत की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के हमलों में इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,200 तक पहुंच गई है। जबकि, गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
खतरनाक मानवीय स्थिति – समेह शौकरी ने गाजा पट्टी में खतरनाक मानवीय स्थिति के बारे में चेतावनी दी और कहा कि मिस्र मानवीय सहायता सुनिश्चित करने में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का पूरा समर्थन करता है। इजरायल ने गाजा पट्टी के साथ अपने क्रॉसिंग को बंद कर दिया है, जिसका अर्थ है मिस्र द्वारा नियंत्रित राफा क्रॉसिंग, जो नागरिकों के लिए अंदर और बाहर जाने का एकमात्र संभावित मार्ग है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में इजरायली हवाई हमलों के बाद मिस्र ने मंगलवार को क्रॉसिंग बंद कर दी।