
बॉलीवुड सिलेब्स अक्सर अपनी बड़ी-बड़ी, महंगी और लग्जीरियस कार को छोड़कर ऑटोरिक्शा या बाइक की सवारी करते दिख जाते हैं। 13 अक्टूबर को मुंबई मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को तब तगड़ा सरप्राइज मिला, जब ऋतिक रोशन कोच में उनके को-पैसेंजर बने। उन्हें देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई लड़कियां तो उन्हें देखकर शरमा गईं। लोगों ने ऋतिक के साथ खूब सेल्फी क्लिक कराई और एक्टर ने भी किसी को निराश नहीं किया। मेट्रो में उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा, उन्होंने खुद फोटोज और वीडियोज शेयर कर बताया है। उनके पोस्ट पर गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी प्यार बरसाया है।
Home / Entertainment / Bollywood / लग्जरी कार छोड़, ऋतिक रोशन को इस कारण करनी पड़ी मुंबई मेट्रो की सवारी, कोई खुशी से उछला तो किसी को आ गई शर्म
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website