Friday , August 8 2025 1:17 PM
Home / News / इजरायली हमले में हमास के नेशनल सिक्योरिटी चीफ की मौत, ईरान ने दी धमकी- “इजरायल का अंत शुरू”

इजरायली हमले में हमास के नेशनल सिक्योरिटी चीफ की मौत, ईरान ने दी धमकी- “इजरायल का अंत शुरू”


पिछले 12 दिनों से जारी इजरायल-हमास जंग बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। युद्ध में करीब 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियो ने इजरायल पर हमला बोल दिया था। हमास के हमले में 1400 से ज्यादा इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार रात को गाजा के अस्पताल में धमाके के बाद 500 लोगों की मौत हो गई। इस हमले का इजरायल और हमास दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पढ़ें जंग को लेकर अपडेट …
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंचे हैं लेकिन इस बीच अमेरिकी राज्य विभाग के निदेशक जोश पॉल ने इजरायल को सैन्य समर्थन को लेकर इस्तीफा दे दिया है। जोश पॉल, जो पहले विदेश विभाग के राजनीतिक-सैन्य मामलों के निदेशक थे, अपने पद से हट गए। उनका कहना है कि उनका निर्णय “इज़राइल को घातक सहायता” से संबंधित गहरे विवाद से प्रेरित है। पॉल ने आशंका व्यक्त की कि अमेरिका अपनी नीति में लंबे समय से चली आ रही गलतियों को दोहराने की कगार पर है। “मुझे डर है कि हम वही गलतियाँ दोहरा रहे हैं जो हमने पिछले दशकों में की हैं, और मैं अब इसका हिस्सा बनने से इंकार करता हूँ।”