
गूगल लगातार अपने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर एक्टिव रहता है। गूगल प्ले स्टोर पर ढ़ेर सारे ऐप्स मौजूद है, लेकिन गूगल के तमाम सुरक्षा उपयों के बावूजद गूगल प्ले स्टोर पर फर्जी ऐप्स एंट्री मार लेते हैं। इससे बचने के लिए गूगल नया प्रोटेक्टिव टूल लेकर आ रहा है। गूगल के दावों की मानें, तो गूगल प्ले स्टोर से करीब 3500 स्कैम करने वाले लेंडिंग ऐप को हटा दिया गया है। गूगल का दावा है कि इससे यूजर्स के करीब 12 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।
ऐप रेटिंग पर दें ध्यान – सबसे पहली बात है कि किसी भी ऐप को ऑफिशियल ऐप स्टोर गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए। साथ ही उसे डाउनोलड करने से पहले ऐप रेटिंग पर ध्यान देना चाहिए। मतलब कम रेटिंग वाले ऐप्स को डाउनलोड करने से बचना चाहिए।
आइकन पर दें ध्यान – दूसरी चीज़ जो यूज़र को नोटिस करनी चाहिए वह इसका आइकन है. अगर आइकन को देख कर आपको ऐसा लगता है कि आइकन इसे जल्दी में बनाया गया है, या यह बाकी ऐप के साथ फिट नहीं होता है, तो यह शायद एक वैलिड ऐप न हो.
डेवलपर्स – ऐप को लेकर उसके डेवलपर्स पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि प्रोफेशनल डेवलपर्स डिटेल की प्रूफरीडिंग करता है। साथ ही डिस्क्रिप्शन में गलतियों की संभावना कम होती है। ऐसे में फर्जी ऐप्स की संभावनाओं पर रोक लगाया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो Google सर्च से पता लगाया जा सकता है कि डेवलपर अच्छा है या नहीं
ऐप परमिशन – ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे किसको परमिशन देना चाहिए। इसका खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐप परमिशन आपके फोन के एक्सेस गलत हाथों में पहुंचा देता है।
ऑफिशियल लिंक – किसी भी ऐप को ऑफिशियल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए। किसी भी लिंक या अन्य प्लेटफॉर्म से ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website