Saturday , December 27 2025 8:02 AM
Home / News / भारत ने आर्मीनिया को दिया पिनाका तो घबराए अजरबैजान और पाकिस्‍तान, दौड़े-दौड़े पहुंचे जनरल असीम मुनीर

भारत ने आर्मीनिया को दिया पिनाका तो घबराए अजरबैजान और पाकिस्‍तान, दौड़े-दौड़े पहुंचे जनरल असीम मुनीर


भारत और आर्मीनिया के बीच बढ़ती दोस्‍ती से पाकिस्‍तान और अजरबैजान दोनों ही टेंशन में आ गए हैं। भारत के आर्मीनिया को पिनाका रॉकेट समेत घातक हथियारों की सप्‍लाई करने के बाद अब पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ अचानक से अजरबैजान के दौरे पर पहुंचे हैं। पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ ने अजरबैजान के साथ सैन्‍य और रक्षा संबंध को बढ़ाने का ऐलान किया है। पाकिस्‍तानी सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि जनरल मुनीर की यह यात्रा पाकिस्‍तान और अजरबैजान के बीच रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम है।
पाकिस्‍तानी सेना ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जनरल असीम मुनीर ने अजरबैजान के राष्‍ट्रपति इल्‍हाम अलियेव, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों से मुलाकात की है। इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा और ट्रेनिंग के क्षेत्र में सहयोग और ज्‍यादा बढ़ाने पर चर्चा हुई है। पाकिस्‍तान ने नगर्नो कराबाख की जंग के दौरान अजरबैजान की हथियारों से खुलकर मदद की थी। पाकिस्‍तानी सेना रॉकेट और कई अन्‍य घातक हथियार अजरबैजान को देती है। तुर्की, इजरायल और पाकिस्‍तान के हथियारों के बल पर ही अजरबैजान ने आर्मीनिया से नगर्नो कराबाख को छीन लिया था।
भारत ने आर्मीनिया को भेजे पिनाका रॉकेट – पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने अजरबैजान के सैनिकों से भी मुलाकात की और उनकी तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि अजरबैजान ने सेना के क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है और पाकिस्‍तान आगे भी उसे समर्थन देता रहेगा। पाकिस्‍तान और अजरबैजान ने कहा कि वे क्षेत्र में स्थिरता चाहते हैं। पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने यह दौरा ऐसे समय पर किया है जब भारत ने अजरबैजान की दादागिरी के शिकार आर्मीनिया को पिनाका मल्‍टी बैरल रॉकेट लॉन्‍चर की सप्‍लाई की है। भारतीय पिनाका सिस्‍टम की पहली खेप गत 5 अक्‍टूबर को आर्मीनिया के लिए रवाना की गई थी।
भारत ने खुलकर देश का नाम नहीं बताया था लेकिन व‍िश्‍लेषकों का कहना है कि यह आर्मीनिया को सप्‍लाई किया गया है। पिछले साल आर्मीनिया ने भारत के डीआरडीओ को पिनाका रॉकेट सिस्‍टम खरीदने के लिए ऑर्डर दिया था। यह पूरी डील 2000 करोड़ रुपये की हुई थी। पिनाका Mk-1 ER रॉकेट सिस्‍टम 45 किमी दूरी तक अपने लक्ष्‍य का शिकार कर सकती है। वहीं पिनाका Mk-2 रॉकेट सिस्‍टम 75 किमी दूरी तक मार करने में सक्षम है।