Saturday , December 27 2025 8:07 AM
Home / News / इजराइल के शरणार्थी शिविर पर हमले में 195 लोगों की मौत, जंग का रुख अब समुद्र की ओर

इजराइल के शरणार्थी शिविर पर हमले में 195 लोगों की मौत, जंग का रुख अब समुद्र की ओर


इजराइल-हमास जंग के 26वें दिन इजराइल ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमले किए जिसमें कम से कम 195 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई। इजराइल ने कहा कि हमलों ने हमास कमांडरों को मार डाला है। उत्तरी गाजा से रिपोर्टिंग कर रहे अल-जज़ीरा टेलीविजन चैनल ने तबाही और बच्चों सहित घायलों को अस्पताल लाए जाने की फुटेज प्रसारित की। जानें जंग के ताजा हालात…
हमास के 11,000 ठिकाने नष्ट – गाजा में हमास द्वारा संचालित सरकार का कहना है कि इजराइल ने लगातार दूसरे दिन गाजा शहर के पास एक शरणार्थी शिविर में रिहाइशी इमारतों को हवाई हमलों में निशाना बनाया, जिससे कई लोग हताहत हुए हैं। बुधवार को किए गए हमले में हताहतों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल पाया। इजरायल ने गाजा चल रहे अपने सैन्य अभियान में बुधवार को हमास के कई ठिकाने तबाह कर दिए हैं। इजरायल ने बताया है कि उसने अब तक हमास के 11,000 ठिकाने नष्ट कर दिए हैं। जमीनी और हवाई हमलों में हमास के इन ठिकानों को तबाह किया गया है। इसके साथ ही इजरायल ने इस जंग को अब समुंद्र की ओर भी बढ़ा दिया है। इजरायल ने कहा है कि उसने लाल सागर में युद्धपोत भेजा है।