Saturday , December 27 2025 6:13 AM
Home / News / गाजा में इजरायल बरसा रहा बम, ऐक्शन में आया सऊदी अरब, बुलाई ओआईसी की असाधारण बैठक

गाजा में इजरायल बरसा रहा बम, ऐक्शन में आया सऊदी अरब, बुलाई ओआईसी की असाधारण बैठक


सऊदी अरब ने 57 इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने गाजा में चल रहे युद्ध के मामले पर बैठक बुलाई है। सऊदी अरब ने गाजा में बढ़ती सैन्य स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाई इस बैठक को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की असाधारण समिट कहा है। सोमवार को जेद्दा में ओआईसी के मुख्यालय से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि रियाद में होने वाले शिखर सम्मेलन में फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ क्रूर आक्रामकता पर चर्चा होगी। ये समिट 12 नवंबर को होगी, इसमें ज्यादातर इस्लामिक देशों के नेताओं के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है।
ओआईसी की कार्यकारी समिति ने इससे पहले गाजा में बढ़ती सैन्य स्थिति पर चर्चा के लिए 18 अक्टूबर को सऊदी अरब में एक सत्र आयोजित किया था। इस बैठक की सह-अध्यक्षता सऊदी अरब और पाकिस्तान ने की थी। जिसमें फैसला लिया गया था कि गाजा में हमले रोकने के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा के लिए विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक बुलाई जाएगी। गाजा में बीते कुछ समय में इजरायल के हमले और तेज हुए हैं। जिसके बाद ओआईसी ने शिखर सम्मेलन बुलाया है।
ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) इजरायल और हमास के संघर्ष पर लगातार कड़ी प्रतिक्रिया दे रहा है। ओआईसी ने लगातार गाजा में इजरायल के हमलों की निंदा की है। ओआईसी देशों को विदेश मंत्री भी इस मुद्दे पर जुट चुके हैं। ओआईसी में शामिल सऊदी अरब, ईरान, पाकिस्तान जैसे अहम देशों की ओर से लगातार गाजा में जारी जंग को रोकने के लिए अपील की है।