Tuesday , October 14 2025 4:54 AM
Home / Entertainment / Bollywood / इन 10 सवालों ने छुड़ाए एल्विश यादव के पसीने, पुलिस थाने में 3 घंटों में पूछे गए 40 सवाल

इन 10 सवालों ने छुड़ाए एल्विश यादव के पसीने, पुलिस थाने में 3 घंटों में पूछे गए 40 सवाल


सांपों के जहर की तस्करी और रेव पार्टी के मामले में ‘बिग बॉस OTT 2’ विनर एल्विश यादव पर पुलिस का शिंकजा तेजी से कसता जा रहा है। मंगलवार, 8 नवंबर की देर रात एल्विश यादव से पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई और बिक्री को लेकर कड़ी पूछताछ की गई। यह पूछताछ 3 घंटे तक चली, जिसमें एल्विश यादव को कड़े तरीके से ग्रिल किया गया।
Elvish Yadav 8 नवंबर की रात करीब 11.30 बजे नोएडा के सेक्टर 20 थाने पहुंचे। थोड़ी देर बाद ही वहां DCP नोएडा और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। वहां उन्होंने एल्विश यादव से पूछताछ शुरू कर दी, जो 3 घंटे तक चली। पूछताछ के बाद एल्विश को घर तो भेज दिया गया, लेकिन उन्हें 9 नवंबर को भी हाजिर होने के लिए तलब कर दिया।
एल्विश यादव से पूछे गए थे 40 सवाल, परेशान हो गए यूट्यूबर – जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान एल्विश यादव से करीब 40 सवाल पूछे गए थे, जिनका जवाब देने में एल्विश के पसीने छूट गए। एल्विश से उनके दोस्तों और स्कूल से लेकर रेव पार्टी व उसमें नशे के बारे में सवाल पूछे गए। लेकिन जब एल्विश से सपेरे, सांप और राहुल के बारे में सवाल दागे गए, तो उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। पुलिस ने एल्विश से उनके वीडियो में दिख रहे सांपों से लेकर पार्टियों में विदेशी लड़कियों और मुख्य आरोपी राहुल से जुड़े सवाल पूछे गए। यह भी पूछा गया कि उनका मेनका गांधी की संस्था से कैसे संपर्क हुआ और फोन पर क्या बातचीत हुई थी। इन तमाम सवालों के बीच एल्विश यादव एकदम असहज दिखे।
स्कूल से लेकर दोस्तों और सांपों से संबंधित सवाल पूछे – बताया जा रहा है कि एल्विश यादव से जब स्कूल, दोस्तों और परिवार के बारे में सवाल पूछे जा रहे थे, तो वह आराम से जवाब दे रहे थे। लेकिन जैसे ही सांपों के जहर की तस्करी को लेकर सवाल शुरू हुए, तो एल्विश पसीने-पसीने हो गए। उनके चेहरे पर परेशानी और घबराहट साफ दिखने लगी। अब पुलिस ने एल्विश से उनकी कॉल डिटेल और पिछली सभी लोकेशन का डेटा मांगा है।