Saturday , December 27 2025 2:48 PM
Home / News / बाइडेन ने बताया कब खत्‍म होगा इजरायल हमास युद्ध, चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद किया बड़ा ऐलान

बाइडेन ने बताया कब खत्‍म होगा इजरायल हमास युद्ध, चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद किया बड़ा ऐलान


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि हमास के खात्मे तक गाजा में इजरायल की कार्रवाई जारी रहेगी। बाइडेन ने कहा है कि गाजा में चल रहा युद्ध हमास के पूरी तरह से तबाह हो जाने के बाद ही खत्म होगा। बाइडेन का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनियाभर से गाजा में हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर की जा रही है। खुद बाइडेन ने भी हाल ही में युद्धविराम की बात कही थी। हालांकि बाइडेन ने इस दफा खुलकर इजरायल की सपोर्ट में खड़े होते हुए हमास के पूरी तरह से सफाए की बात कही है।
बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाजा युद्ध पर हुए सवाल के जवाब में कहा, हमास कह रहा है कि वह इजरायल पर फिर से हमला करने की योजना बना रहा है। ऐसे में ये युद्ध तब समाप्त होगा जब हमास इजरायलियों की हत्या और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लायक नहीं बचेगा, यानी उसकी सैन्य और राजनीतिक ताकत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। हालांकि इजरायल की सेना का दायित्व है कि वे अपने लक्ष्यों के पीछे जाने में सावधानी बरतें। बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने इजरायल के साथ चर्चा की है और उनसे फिलिस्तीन में अस्पतालों के आसपास सैन्य गतिविधियों में बेहद सावधान रहने का आग्रह किया है।