
‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ वाली डकोटा जॉनसन की मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एंट्री हुई है। उनकी मूवी का नाम ‘मैडम वेब’ है, जिसका दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और MCU के फैंस को पसंद भी आ रहा है। अगले साल रिलीज होने वाली इस मूवी में सारी फीमेल सुपरहीरोज नजर आएंगी। आपने इससे पहले डकोटा का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा। साथ ही ये मार्वल यूनिवर्स का एक नया किरदार है, जो आपको बड़े पर्दे पर पहली बार देखने को मिलेगा।
Madame Trailer में दिखाया गया है कि डकोटा जॉनसन वो देख पाती हैं, जो कोई नहीं देख पाता। उन्हें पहले से ही फ्यूचर दिख जाता है, जहां कुछ अजीबोगरीब होने वाला होता है। इस फिल्म का विलेन ब्लैक कलर का स्पाइडरमैन वाला कॉस्ट्यूम पहने नजर आता है। ट्रेलर में डकोटा एक्शन सीन्स करती नजर आ रही हैं।
Home / Entertainment / ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ वाली डकोटा जॉनसन की MCU में एंट्री, सुपरहीरो बन ‘स्पाइडरमैन’ से भिड़ेंगी!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website