सलमान खान और ‘टाइगर 3’ के स्टार कास्ट और क्रू ने बीती रात शुक्रवार को फिल्म की सफलता का जश्न मनाया। ये फिल्म दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस मौके पर सलमान ने अपने बारे में कुछ मजेदार बातें बताई। उन्होंने कहा कि अगर वो एक्टर न होते तो क्या काम कर रहे होते।
सलमान खान टाइगर 3 सफलता का जश्न – इस दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने दुनिया भर में सिनेमाघरों में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बीती रात शुक्रवार को ‘टाइगर 3’ की सफलता का जश्न मनाया गया और इस मौके पर इस फिल्म के कास्ट से लेकर क्रू तक पहुंचे थे। सलमान ने इस मौके पर ढेर सारी बातें भी कहीं। सलमान ने कहा कि अगर वो एक्टिंग नहीं कर रहे होते तो वो किसान होते।
अपनी सफलता पर बातें करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर मैं एक्टर नहीं होता तो किसान होता और चाहे जो कुछ भी होता लेकिन सक्सेसफुल जरूर होता।’ मनीष शर्मा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रड्यूस इस फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रौशन पठान और कबीर सिंह के कैमियो रोल में नजर आए हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान ने बताया अगर एक्टर नहीं बन पाते तो क्या होते आज, कहा- ‘टाइगर’ के लिए हर बार अपना शरीर दांव पर लगाया है