Sunday , August 3 2025 1:09 PM
Home / Entertainment / मुश्किल में फंसे रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स! Ex-गर्लफ्रेंड कैसंड्रा वेंचुरा ने लगाया सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप

मुश्किल में फंसे रैपर सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स! Ex-गर्लफ्रेंड कैसंड्रा वेंचुरा ने लगाया सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप

अमेरिकी रैपर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, सीन लव कॉम्ब्स जिन्हें पफ डैडी और डिडी के नाम से भी जाना जाता है, वो इस समय चर्चा में हैं। उन पर एक्स-गर्लफ्रेंड और ‘आर एंड बी’ सिंगर कैसेंड्रा वेंचुरा ने रेप और फिजिकल अब्यूज का गंभीर आरोप लगाया है। दूसरी तरफ रैपर ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। आइये जानते हैं, क्या है पूरा मामला।
कैसेंड्रा वेंचुरा, जो पहले डिडी के लेबल पर साइन थीं, उन्होंने ही रैपर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि दुर्व्यवहार एक दशक से अधिक समय तक चला। कैसेंड्रा वेंचुरा ने ‘पेजसिक्स’ को दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की। उन पलों को भी याद किया, जब साल 2005 में वो सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स के साथ थीं। उस समय उनकी उम्र 19 साल थी।