
हैलसिंकी:देश में गरीबी कम करने और रोजगार को बढ़ावा देने के मकसद से फिनलैंड सरकार ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है।दरअसल फिनलैंड ने अपने बेरोजगार नागरिकों को हर महीने 587 डॉलर यानी लगभग 40 हजार रुपए देने का फैसला किया है।
फिनलैंड सरकार की एजेंसी KELA के ओली कंगस ने बताया कि यह ट्रायल 2 साल के लिए शुरू किया गया है और इसके लिए 2000 हजार बेरोजगारों को चुना गया है। इस सुविधा को पाने वाले लोगों को यह भी बताना जरूरी नहीं है कि वे पैसा कहां खर्च कर रहे हैं।
फिनलैंड के प्राइवेट सेक्टर में औसतन एक व्यक्ति हर महीने 3 हजार 500 यूरो यानी लगभग ढाई लाख रुपए कमाता है।जिन्हें इस योजना के लिए चुना गया है अगर उन्हें नौकरी मिल जाती है तो भी सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता मिलना जारी रहेगा।अगर यह प्रयोग सफल होगा तो इसे बाद में कम आय वाले लोगों के लिए भी शुरू किया जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website