
‘गदर 2’ से तहलका मचाने वाले सनी देओल इस वक्त 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के लिए गोवा में हैं। यहां एक्टर अपने फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए रो पड़े। सनी देओल ने बताया कि ‘गदर’ की सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्ट्रगल शुरू हो गया था, क्योंकि उन्हें फिल्में ही नहीं मिल रही थीं। कोई स्क्रिप्ट ऑफर नहीं कर रहा था।
Sunny Deol ने फिर डायरेक्टर राहुल रवैल की तारीफ की, जिन्होंने उस मुश्किल वक्त में एक्टर की मदद की थी और फिल्में ऑफर कीं। सनी देओल ने कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि जाने-माने डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला।
”गदर’ के बाद स्ट्रगल शुरू, किसी ने स्क्रिप्ट नहीं दी’- वह बोले, ‘मैं बहुत भाग्यशाली थी। मैंने राहुल रवैल के साथ शुरुआत की। उन्होंने मुझे तीन खूबसूरत फिल्में दीं। कुछ ने काम किया, कुछ ने नहीं। लेकिन वो फिल्में आज भी लोगों को याद हैं। मैं अपनी फिल्मों की वजह से यहां खड़ा हूं। ‘गदर’ के बाद, जो एक बड़ी हिट थी, मेरा स्ट्रगल शुरू हो गया था क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट ऑफर नहीं गई। कुछ भी नहीं हो रहा था।’
‘मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं’ – सनी देओल ने आगे कहा, ‘हालांकि मैंने बीच में कुछ फिल्में कीं, लेकिन उनमें 20 साल का अंतर था। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैं हमेशा आगे बढ़ रहा था। मैं फिल्मों में इसलिए आया क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं। मैंने अपने पिता की फिल्में देखी थीं, और मैं भी उसी तरह की फिल्में करना चाहता था।’
सनी देओल को मिली अब्बास-मस्तान की नई एक्शन थ्रिलर, ‘गदर 2’ के बाद लगी फिल्मों की लंबी लाइन
रो पड़े सनी देओल – डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी वहां मौजूद थे और उन्होंने हैरानी जताई कि फिल्म इंडस्ट्री ने सनी देओल के साथ ऐसा बर्ताव किया। वह बोले, ‘मेरा मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी की काबिलियत और प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है। लेकिन भगवान ने न्याय किया है।’ यह सुनकर सनी देओल की आंखों में आंसू आ गए और वह रो पड़े।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘इंडस्ट्री ने सनी देओल के साथ न्याय नहीं किया’, राजकुमार संतोषी की बात सुन रो पड़े एक्टर, कही यह बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website