
लंदन के उत्तरी इलाके के एक रेस्तरां में ड्राइव-बाय शूटिंग में गोली लगने से 9 साल की एक लड़की घायल हो गई। गंभीर अवस्था में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह अपनी जिंदगी के लिए लड़ रही है। लड़की भारत के केरल की रहने वाली है। इसकी पहचान एर्नाकुलम के गोथुरुथ निवासी लिसेल मारिया के रूप में हुई है। हमला तब हुआ जब वह अपने परिवार के साथ भोजन कर रही थी। ड्राइव-बाय शूटिंग गोलीबारी की एक ऐसी घटना होती है, जिसमें चलती गाड़ी से अपराधी फायरिंग करते हैं। ताकि उन्हें पकड़ा न जा सके।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी की घटना को एक चोरी की मोटरसाइकिल के जरिए अंजाम दिया गया। असली शिकार लड़की या उसके माता पिता नहीं थे। बल्कि रेस्तरां के बाहर बैठे तीन लोग थे। इनकी उम्र 26, 37 और 42 साल है। तीनी को भी गोली लगी है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। वहीं लिसेल जो अपने परिवार के साथ अंदर खाना खा रही थी वह गलती से इसकी चपेट में आ गई। डिटेक्टिव चीफ सुपरिटेंडेंट जेम्स कॉनवे ने कहा, ‘मुझे पता है कि स्थानीय लोग इस घटना से बेहद चिंतित हैं।’
अंधाधुंध फायरिंग में लगी गोली – उन्होंने आगे कहा, ‘हम उस चिंता से सहमत हैं और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है।’ पुलिस ने एक बयान में कहा कि घायल तीन पुरुष और बच्ची किसी भी तरह से एक दूसरे को नहीं जानते थे। अंधाधुंध फायरिंग का लड़की शिकार बन गई। घटना स्थानीय समय के मुताबिक रात 9:20 बजे किंग्सलैंड हाई स्ट्रीट पर हुई। इससे स्थानीय लोग सदमें में हैं। हमले में चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल हुआ, जिसे बरामद कर लिया गया है।
Home / News / लंदन के रेस्तरां में गोलीबारी में नौ साल की भारतीय बच्ची घायल, गलती से बनी निशाना, 3 अन्य लोगों को भी लगी गोली
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website