
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक इमारत में आग लग जाने की घटना में 69 लोगों की मौत हो गई है। दमकल सेवा के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के एक अधिकारी महफूज रिवान के हवाले से कहा, हमने अब तक 69 लोगों के शव बरामद किए हैं। जिस इमारत में आग लगी है वह केमिकल रखने का गोदाम है। इसी वजह से आग बुझाने में काफ मशक्कत करनी पड़ी।
देर रात से ही दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं। इमारत भीड़भाड़ वाले इलाके चौक बाजार में स्थित है। अग्निशमन अधिकारी अली अहमद ने बताया कि आग शायद एक गैस सिलेंडर के फटने से लगी है। हालांकि पूरी तरह से आग बुझने के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी। बुधवार रात करीब 11 बजे आग लगी और लगातार फैलती गई।
अभी तक 20 से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि अन्य शवों को निकालना जारी है। आग बुझाने के बाद यहां सर्च ऑपरेशन भी चलाया जाएगा। गौरतलब है कि ढाका में 2010 में भी ऐसा ही भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 120 लोगों की जान चली गई थी। तब भी इमारत का प्रयोग केमिकल वेयरहाउस के रूप में किया जा रहा था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website