Saturday , July 26 2025 4:26 AM
Home / News / ऑस्ट्रेलिया में फुटपाथ पर चल रहे लोगों पर चढ़ाई कार, एक भारतीय सहित 19 घायल

ऑस्ट्रेलिया में फुटपाथ पर चल रहे लोगों पर चढ़ाई कार, एक भारतीय सहित 19 घायल


मेलबर्न.ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अफगानिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ने फुटपाथ पर चल रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। इसमें एक भारतीय रोहित कौल

सहित 19 लोग घायल हो गए। एक स्कूली बच्चा भी जख्मी हुआ है। इनमें चार की हालत गंभीर है। विक्टोरिया स्टेट पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने आतंकी हमला होने से इनकार किया है और कहा कि आरोपी ड्रग्स का आदी है। वह दिमागी तौर पर अपसेट लगता है। थोड़ी दूर जाकर कार टकराकर रुक गई…

– प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 100 किमी की रफ्तार से सफेद एसयूवी फुटपाथ पर लोगों को रौंदती चली गई।
– कार की टक्कर से कई लोग उछलकर दूर जा गिरे। थोड़ी दूर जाकर कार टकराकर रुक गई।
– इसी साल जनवरी में एक मॉल के सामने कार ने लोगों को इसी तरह रौंद दिया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।

कश्मीर के रहने वाले हैं रोहित
रोहित कौल (45) की पत्नी ने बताया कि वह अपने बेटे से बात करते हुए सड़क क्रॉस कर रहे थे। तभी जानबूझकर एसयूवी ड्राइवर ने लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। उनके पैर में एक हड्‌डी फ्रैक्चर हुई है।