
फ्रांस के ग्वाडेलोप क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। कैरिबियन में मौजूद इस फ्रांसीसी क्षेत्र के सैंटे-ऐन में क्रिसमस इवेंट के दौरान एक शख्स ने कार भीड़ में घुसा दी। यहां लोग क्रिसमस इवेंट की तैयारियों के लिए जमा थे। घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 10 घायल घायल हैं। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा है या किसी तरह का हमला, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आी है। रेडियो कैरब्स इंटरनेशनल (RCI) ग्वाडेलोप की रिपोर्ट के अनुसार, दर्दनाक घटना टाउन हॉल और चर्चे के सामने शोएल्चर स्क्वायर पर हुई।
RCI की रिपोर्ट में मौके पर मौजूद गवाहों के हवाले से कहा गया है कि शायद ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय कोई मेडिकल दिक्कत हुई होगी। हालांकि, इस थ्योरी की अधिकारियों से पुष्टि होना बाकी है। बताया गया है कि ड्राइवर मौके पर ही है। घटनास्थल पर फायरफाइटर्स, पैरामेडिक्स और पुलिस अफसर तैनात हैं। शहर के मेयर भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए एक क्राइसिस टीम को तत्काल एक्टिवेट कर दिया है।
Home / News / फ्रांस के ग्वाडेलूप में क्रिसमस इवेंट पर जमा भीड़ में घुसी कार, 10 लोगों की मौत और कई घायल, हादसा या हमला?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website