Wednesday , December 24 2025 11:44 AM
Home / News / कोख में पल रहे बच्चे को भी हो सकती है डायबिटीज, सामने आया दुनिया का पहला चौंका देने वाला मामला

कोख में पल रहे बच्चे को भी हो सकती है डायबिटीज, सामने आया दुनिया का पहला चौंका देने वाला मामला

ब्रिटेन में चौंकाने वाला मामला देखने को मिला जहां गर्भ में पल रहे बच्चे को डायबिटीज की हुई पुष्टि हुई है। एलिजाबेथ रॉबर्टसन के अनुसार, पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब किसी बच्चे को जन्म के समय टाइप -1 डायबिटीज की पुष्टि हुई हो। बच्चे का इंसुलिन बनना कम हुआ और जन्म के समय वजन भी कम था। यह अपनी तरह का दुनिया का पहला मामला है। अब तक, बच्चों में टाइप -1 मधुमेह के मामलों को जन्म के 6 महीने बाद बताया गया था, लेकिन नए शोध कहते हैं कि गर्भ में भी जोखिम है। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट।