Thursday , December 25 2025 9:51 PM
Home / News / ब्रिटेन में जॉनसन के विरोध में लगी इस्तीफों की झड़ी

ब्रिटेन में जॉनसन के विरोध में लगी इस्तीफों की झड़ी


ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद के मंगलवार को दिए इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है। ब्रिटिश सरकार में परिवार कल्याण मंत्री विल क्विंस ने भी बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उधर, कनाडा ऑक्सफोर्ड-एस्टाजेनेका के कोविड-19 रोधी टीकों की करीब 1.36 करोड़ खुराक फेंकने जा रहा है क्योंकि उसे देश या विदेश में इसे लेने वाला कोई नहीं मिला।
ब्रिटिश PM जॉनसन सरकार में इस्तीफों की झड़ी : ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद के मंगलवार को दिए इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है। ब्रिटिश सरकार में परिवार कल्याण मंत्री विल क्विंस ने भी बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पीएम बोरिस जॉनसन की एक राजनेता की नियुक्ति पर शिकायतों को लेकर “गलत” ब्रीफिंग के बाद ये कदम उठाया है।
जॉनसन झुकने को तैयार नहीं : अपने वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे के कारण संकट का सामना कर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बुधवार को संसद में भी विरोधी सांसदों के हमलों से दो-चार होना पड़ा। हालांकि भारी बहुमत का हवाला देते हुए उन्होंने नहीं झुकने का संकेत देते हुए जोर दिया कि वह ‘‘आगे बढ़ते रहेंगे।”