Sunday , September 8 2024 12:54 PM
Home / News / India / ग्राहक बनकर 4.5 करोड़ रुपये का हीरा उड़ा ले गया गुजराती ठग, तरीका ऐसा कि हैरान रह जाएंगे

ग्राहक बनकर 4.5 करोड़ रुपये का हीरा उड़ा ले गया गुजराती ठग, तरीका ऐसा कि हैरान रह जाएंगे


गुजरात के सूरत में ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ठग ने हीरा कारोबारी को साढ़े चार करोड़ का चूना लगा दिया। दरअसल एक शातिर चोर ने खुद को खरीदार बताकर 4.55 करोड़ रुपये के हीरे की चोरी कर ली। चोर ने 10.08 कैरेट के असली हीरे की जगह नकली हीरा रख दिया। पुलिस ने चोर और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना सूरत के महिधरपुरा इलाके की है।
कैसे दिया झांसा – सूरत के हीरा व्यापारी चिराग शाह की ‘अक्षत जेम्स’ नाम से दुकान है। चिराग के बेटे अक्षत को एक व्यापारी भरत प्रजापति का फोन आया। भरत ने बताया कि RapNet नाम के एक वेबसाइट पर 10.08 कैरेट का एक हीरा बिक्री के लिए है। यह हीरा D कलर और VVS2 प्यूरिटी वाला है। भरत ने अक्षत से कहा कि वह इस हीरे के मालिक के बारे में पता करें, क्योंकि हितेश पुरोहित नाम का एक व्यापारी इसे खरीदना चाहता है।
पहले पेमेंट पर विवाद – अक्षत ने हीरे के मालिक योगेश काकलोटकर से संपर्क किया और पुरोहित को दिखाने के लिए हीरा मंगवाया। 8 जून को प्रजापति, सनी और मिलन सूरदकर नाम के दो दलाल शाह के ऑफिस आए। सभी लोग पुरोहित से मिलने गए। पुरोहित ने हीरे की कीमत पर बातचीत की। लेकिन उसने पूरी पेमेंट बाद में देने की बात कही। शाह ने मना कर दिया और पूरी पेमेंट पहले लेने की बात पर अड़ गए। 24 जून को सनी ने शाह को बताया कि पुरोहित अब पैसे देने को तैयार है।
हीरा चेक करने के दौरान की बदली – अगले दिन अक्षत ने फिर से काकलोटकर से हीरा लिया और शाह और अक्षत, पुरोहित के ऑफिस गए। पुरोहित ने हीरा और उसका सर्टिफिकेट चेक किया। फिर उसने 10 लाख रुपये एडवांस देने और बाकी पैसे डिलीवरी के समय देने की बात कही। पुरोहित तिजोरी से पैसे निकालने के बहाने ऑफिस से चला गया। लेकिन उसने हीरा टेबल पर ही छोड़ दिया। अक्षत ने गौर किया कि टेबल पर रखा हीरा नकली है। यह असली हीरे जैसा ही है, लेकिन असली नहीं है।
महिधरपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज – शाह और अक्षत ने पुरोहित को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला। बार-बार फ़ोन करने पर भी उसने फ़ोन नहीं उठाया। इसके बाद शाह ने महिधरपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इंडियन डायमंड इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष दिनेश नवाड़िया ने बताया कि हीरे का आकार और रंग देखकर लगता है कि यह एक दुर्लभ हीरा है। हीरे के उद्योग में D कलर को सबसे अच्छा माना जाता है।
पुलिस ने बनाई पांच टीमें – महिधरपुरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एच एम चौहान ने बताया कि हमने पांच टीमें बनाई हैं। एक टीम को पुरोहित के गांव पालनपुर भेजा गया है। हम इस मामले में शामिल दो अन्य लोगों कमलेश और अशोक की भी जांच कर रहे हैं। चौहान को उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।