Sunday , March 16 2025 12:57 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘ए दिल…’ और ‘शिवाय’ के फर्स्ट लुक से प्रभावित हुए ऋषि कपूर

‘ए दिल…’ और ‘शिवाय’ के फर्स्ट लुक से प्रभावित हुए ऋषि कपूर

7
मुुंबई: मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ना केवल रणबीर कपूर की आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की टीजर से प्रभावित हुए हैं बल्कि उन्होंने अजय देवगन अभिनीत ‘शिवाय’ की भी तारीफ की है। यह दोनों फिल्म एक दिन ही प्रदर्शित होने वाली है। ‘ए दिल है मुश्किल’ का निर्देशन करण जौहर ने किया है और ‘शिवाय’ अजय देवगन की निर्देशन में बनने वाली दूसरी फिल्म है। यह दोनों फिल्म दिवाली पर 28 अक्तूबर को प्रदर्शित होगी।

आपको बता दें कि अपने बेटे रणबीर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ के टीजर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए रिषि ने ट्वीट किया है, ‘‘तुम्हारी तरफ से यह राज कपूर और यश चोपड़ा की फिल्मों को श्रद्धांजलि। रोमांस, संगीत और इंटेनसिटी।’’ कुछ घंटों के बाद 63 वर्षीय अभिनेता ने एक दूसरा पोस्ट किया और इस बार उन्होंने एक्शन पर आधारित आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ की सराहना की।

उन्होंने लिखा, ‘‘एक और अच्छा ट्रेलर। हिन्दी सिनेमा अपने क्षितिज का विस्तार कर रहा है। बधाई हो। सभी तरह की फिल्में बननी चाहिए।’’ इस बीच ऋषि कपूर ने अतिमाभ बच्चन अभिनीत आने वाली फिल्म ‘पिंक’ के ट्रेलर की भी तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *