उत्तर कोरिया का सिरफिरा तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया की इस अंतरद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के दायरे में वाशिंगटन सहित अमेरिका के पूर्वी समुद्रीय तट इलाके भी आते हैं। कोरियाई अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
अमेरिका ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण स्थानीय समय के हिसाब से 3:30 बजे हुआ हुआ। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक मिसाइल का परीक्षण प्योंगसोंग से दक्षिण प्योंग के बीच हुआ।
उत्तर कोरिया के परीक्षण के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, हम संभाल लेंगे। वहीं जापान ने इसे उकसाने वाली कार्यवाही बताया।
इधर, उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के जवाब में दक्षिण कोरिया ने भी मिसाइल टेस्ट किया है। दक्षिण कोरिया की मिलिट्री ने इसकी पुष्टि की है। अधिकारियों ने कहा कि मिनटों के भीतर ही उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के जवाब में मिसाइल फायर की गई है।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा कि यह एक हिंसक कार्रवाई है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अबे ने तुरंत आपातकालीन यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग बुलाने की मांग की है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने भी जापान के सुर में सुर मिलाया है और यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के सेशन की मांग की है। मीडिया रपटों के मुताबिक बुधवार की शाम को यूएन की बैठक हो सकती है।
शिंजो अबे ने कहा कि किसी भी भडक़ाऊ कार्रवाई के आगे हम नहीं झुकेंगे और प्योंगयांग पर अपना दबाव बनाए रखेंगे। आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले ही अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए हैं और नॉर्थ कोरिया को आतंक का समर्थक देश बताया है।